विराट कोहली को फॉलो कर रहे हैं अजिंक्य रहाणे, खाली वक्त में कर रहे हैं कड़ी मेहनत - News Summed Up

विराट कोहली को फॉलो कर रहे हैं अजिंक्य रहाणे, खाली वक्त में कर रहे हैं कड़ी मेहनत


विराट कोहली को फॉलो कर रहे हैं अजिंक्य रहाणे, खाली वक्त में कर रहे हैं कड़ी मेहनतमुंबई, आइएएनएस। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने कप्तान की तरह खुद को फिट रखना चाहती है। इसी से प्रेरित होकर हर खिलाड़ी बिना किसी ब्रेक के अपने स्तर पर जमकर मेहनत कर रहा है। टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अभी-अभी मुंबई के लिए रणजी मैच खेला है और अब वह जिम में पसीना बहा रहे हैं। रहाणे ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कई तरह की एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं।रहाणे ने लिखा, 'अगर आप समर्पित हैं तो वीकडेज और वीकेंड्स सिर्फ कैलेंडर पर मौजूद तारीख हैं।' रहाणे इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह टेस्ट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी रन बना रहे हैं।रहाणे जिस तरह से खाली वक्त में आराम करने की जगह जिम में अपना वक्त बिता रहे हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं उससे तो यही जाहिर होता है कि वो आगे के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं, साथ ही अपने कप्तान विराट कोहली की तरह ही वो भी खुद को बेहद फिट रखना चाहते हैं। वैसे रहाणे की इच्छा एक बार फिर से भारत के लिए सिमित क्रिकेट खेलने का है, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है। हालांकि वो भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा लगातार बने हुए हैं और ये साल टेस्ट के लिहाज से उनका काफी अच्छा बीता है।भारत के लिए 63 टेस्ट, 90 वनडे और 20 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच खेल चुके रहाणे ने साल 2019 में कुल 8 मैचों में 71.33 की औसत से कुल 642 रन बनाए। उन्होँंने इस साल टेस्ट में दो शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए। इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। वहीं भारत की तरफ से इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन मयंक अग्रवाल ने बनाए। उन्होंने आठ टेस्ट मैचों में 754 रन बनाए।Posted By: Sanjay Savernडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 29, 2019 14:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */