मैच के दौरान एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक पाकिस्तानी फैन ने विराट कोहली को एक खास मैसेज दिया है. एक पाकिस्तानी फैन ने उनको पाकिस्तान आकर मैच खेलने की रिक्वेस्ट की है. ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बिरयानी प्रेम को लेकर कही यह बात..पाकिस्तानी फैन ने बोर्ड में विराट कोहली को मैसेज लिखा, ''विराट कोहली हम चाहते हैं कि आप पाकिस्तान आकर खेलें.'' ट्विटर पर ये तस्वीर पोस्ट कर एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, ''विराट कोहली हम चाहते हैं कि आप पाकिस्तान आकर खेलें. ये भी पढ़ें: IND vs SA: अफ्रीकी खिलाड़ी का कैच देख उड़े विराट कोहली के होश, Viral Video पर यूं आए रिएक्शनRespect!
Source: NDTV October 11, 2019 08:15 UTC