विधायक चौहान ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं - News Summed Up

विधायक चौहान ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं


क्षेत्रीय विधायक शोभा चौहान मंगलवार को धीनावास, चाड़वास, नयागांव, अबकाई ढाणी, चौपड़ा, चांदासनी, देवासियों की ढाणी, शिवपुरा गांव में लोगों की समस्या सुन कर उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके चौहान ने एक कार्यक्रम में शिरकत करते कहा कि वे विकास के मामले में कोई राजनैतिक पक्षपात नहीं करेगी। उनका प्रयास होगा कि विकास के मामले में वे धन की कमी को आडे नहीं आने देगी। इस मौके शिवपुरा सरपंच अर्जुनसिंह राठौड़, चौपड़ा सरपंच मोटाराम जाट, मंडल अध्यक्ष जगदीशसिंह धूरासनी, पूर्व सरपंच घीसुसिंह राजपुरोहित, पंसस अशोकसिंह राजपुरोहित, सोहनलाल टांक, राजेन्द्र वैष्णव, उपसरपंच कृपालसिंह राजपुरोहित सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।विधायक चौहान ने किया गांवों में जनसंपर्कचौपड़ा| सोजत विधानसभा क्षेत्र के विधायक शोभा चौहान ने मंगलवार को चाडवास नयागांव, अबकाई ढाणी ,चौपड़ा चादासनी आदि गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित, नरसिंह बाबूजी, मोटाराम जाट सरपंच, जबरसिह, कृपाल सिंह राजपुरोहित, भुडाराम सेवदा, मदन सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे।सोजत. ग्रामीणों को संबोधित करती विधायक चौहान।


Source: Dainik Bhaskar January 09, 2019 01:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */