विधायक के भाई ने 'महिला अधिकारी' के सिर पर गन्ने से किया हमला, देखें VIDEO - News Summed Up

विधायक के भाई ने 'महिला अधिकारी' के सिर पर गन्ने से किया हमला, देखें VIDEO


खास बातें टीआरएस कार्यकर्ताओं ने पुलिस टीम और वन रक्षकों पर किया हमला विधायक के भाई ने 'महिला अधिकारी' के सिर पर गन्ने से किया वार शनिवार को वृक्षारोपण अभियान के दौरान हुई यह घटनापुलिस पर हमला करते हुए लोगों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग पुलिस टीम और वन रक्षकों पर हमला कर रहे हैं. मामला तेलंगाना के आसिफाबाद जिले के सिरपुर कगाजनगर का है और यह घटना शनिवार को वृक्षारोपण अभियान के दौरान हुई. वह स्थानीय निकाय का चेयरमैन है और इलाके के टीआरएस विधायक का भाई है. (29-06) pic.twitter.com/FPlME1ygCp — ANI (@ANI) June 30, 2019फॉरेस्ट गार्ड की टीम राज्य सरकार के आदेश के बाद इलाके में वृक्षारोपण के लिए गई थी.


Source: NDTV June 30, 2019 09:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */