विधानसभा चुनाव / भाजपा प्रत्याशी बख्शीश सिंह का वीडियो वायरल, बटन जो मर्जी दबा लो निकलनी फूल पर ही है - News Summed Up

विधानसभा चुनाव / भाजपा प्रत्याशी बख्शीश सिंह का वीडियो वायरल, बटन जो मर्जी दबा लो निकलनी फूल पर ही है


जनसभा को संबोधित करते हुए बोले- मोदी-मनोहर की नजर बड़ी तेज हैDainik Bhaskar Oct 20, 2019, 02:30 PM ISTकरनाल. भाजपा के असंध विधानसभा से प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कहते नजर आ रहे हैं नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल की नजर बड़ी तेज है। जहां मर्जी वोट डाल दो निकलनी मोदी की ही है। बटन जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल ही है। क्योंकि अंदर ऐसा पुर्जा फिट किया हुआ है।वीडियो में नजर आ रहा है कि बख्शीश सिंह विर्क 5 सैकेंड की गलती 5 साल भूगतनी बड़ेगी। जहां वोट डालनी है, हमें ये भी पता लग जाना है कि किस आदमी ने कहां वोट डाली है। हम जानबूझकर बताते नहीं, कोई पूछेगा तो उसे बता भी देंगे।बख्शीश सिंह विर्क असंध विधानसभा से मौजूदा विधायक भी हैं। भाजपा ने एक बार फिर उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।


Source: Dainik Bhaskar October 20, 2019 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */