विदेशी निवेशकों का बढ़ रहा इंट्रेस्ट: FPI ने जून के पहले हाफ में 13,424 करोड़ रुपए निवेश किए, घट रहे कोरोना के नए मामलों का मिल रहा सपोर्ट - News Summed Up

विदेशी निवेशकों का बढ़ रहा इंट्रेस्ट: FPI ने जून के पहले हाफ में 13,424 करोड़ रुपए निवेश किए, घट रहे कोरोना के नए मामलों का मिल रहा सपोर्ट


Hindi NewsBusinessFPI Invested Rs 13,424 Crore In The First Half Of June, Getting Support Of New Cases Of Corona Decreasingविदेशी निवेशकों का बढ़ रहा इंट्रेस्ट: FPI ने जून के पहले हाफ में 13,424 करोड़ रुपए निवेश किए, घट रहे कोरोना के नए मामलों का मिल रहा सपोर्टमुंबई 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकइकोनॉमी में सुधार की उम्मीद और कोरोना मामलों में लगातार गिरावट से घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेश एक बार फिर बढ़ रहा है। डिपॉजिटरीज डेटा के मुताबिक 1 से 11 जून के दौरान फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) ने 15,520 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे है।अप्रैल और मई में FPI ने निकासी की थीजबकि अप्रैल और मई के दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से निकासी की थी। डेटा के मुताबिक अप्रैल में घरेलू बाजार से 9,435 करोड़ रुपए और मई में 2,666 करोड़ रुपए की निकासी हुई। क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर से देशभर में सख्त पाबंदियां रहीं और इकोनॉमिकल्स एक्टिविटीज लगभग ठप रही।मॉर्निगस्टार इंडिया के एसोशिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। इससे इकोनॉमिक एक्टिविटीज बढ़ेगी और इकोनॉमी धीमे-धीमे पटरी लौटने की संभावना है। यही कारण है कि विदेशी निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव हुआ है।डेट मार्केट से निकासी जारी​​​​​​​हालांकि, जून में डेट मार्केट में FPI का इंट्रेस्ट कमजोर हुआ है। 1-11 जून के बीच निवेशकों ने 2,096 करोड़ रुपए की निकासी की है। इस लिहाज से FPI का टोटल निवेश 13,424 करोड़ रुपए का रहा। LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन कहते हैं कि विदेशी निवेशकों ने पूरी तरह IT, फाइनेंशियल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों पर फोकस किया।इमर्जिंग मार्केट में भी FPI बढ़ाकुल मिलाकर पूरे हफ्ते MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स 0.91% फिसल गया। इसमें थाइलैंड, साउथ कोरिया सहित इंडोनेशिया के शेयर बाजार शामिल हैं। FPI इन्वेस्टमेंट की बात करें तो निवेशकों ने थाइलैंड मार्केट में 188 मिलियन डॉलर, साउथ कोरियन मार्केट में 140 मिलियन डॉलर, इंडोनेशियन मार्केट में 138 मिलियन डॉलर और फिलिपिंस मार्केट में 125 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।जल्द पटरी पर लौटेगी घरेलू अर्थव्यवस्था की ग्रोथकोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान के मुताबिक देश में न्यूनतम ब्याज दर, मजबूत एक्सपोर्ट आउटलुक और ग्लोबल इकोनॉमी के पॉजिटिव सेंटीमेंट से घरेलू अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने की संभावना है।


Source: Dainik Bhaskar June 13, 2021 08:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...