वितरक बंधुओं ने भास्कर कार्यालय में मनाई इफ्तार पार्टी - News Summed Up

वितरक बंधुओं ने भास्कर कार्यालय में मनाई इफ्तार पार्टी


दैनिक भास्कर कार्यालय में रविवार काे इफ्तार पार्टी का अायाेजन किया गया। इसमें भागलपुर सिटी मेन काउंटर तिलकामांझी व नाथनगर के अखबार वितरकाें ने बढ़ चढ़कर भाग िलया। मुस्लिम भाइयों ने कहा कि इफ्तार पार्टी अापसी साैहार्द्ध काे बढ़ाता है। दावत-ए-इफ्तार से लोगों को एक जगह इकट्‌ठा होने और आपस में भेदभाव भुलाकर एक साथ भोजन करने का मौका मिलता है। इससे आपसी प्रेम बढ़ता है। मौके पर भास्कर परिवार के भागलपुर संस्करण के सर्कुलेशन डीजीएम विजय सिंह सुप्पहिया, सर्कुलेशन मैनेजर विनीतनाथ समेत वितरक मौजूद थे।दैनिक भास्कर कार्यालय में इफ्तार पार्टी में मौजूद सर्कुलेशन विभाग के डीजीएम विजय सिंह सुप्पहिया, सर्कुलेशन मैनेजर विनीतनाथ व वितरक बंधु।


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2019 01:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */