विजय हजारे ट्रॉफी: दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, मणिपुर ने जीता अपना पहला मैच - News Summed Up

विजय हजारे ट्रॉफी: दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, मणिपुर ने जीता अपना पहला मैच


विजय हजारे ट्रॉफी: दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, मणिपुर ने जीता अपना पहला मैचनई दिल्ली, जेएनएन। युवा हिम्मत सिंह के दबाव में बनाए गए अर्धशतक और सुबोध भाटी के 24 रन पर पांच विकेट की बदौलत दिल्ली ने ग्रुप-बी के मुकाबले में सौराष्ट्र पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। गौतम गंभीर ने भी 48 गेंद में 62 रन बनाए, जिससे दिल्ली ने 46 ओवर में 238 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।हिम्मत सिंह ने 93 गेंद पर 74 और ललित यादव ने 54 गेंद पर 36 रन बनाए। दोनों उस समय बल्लेबाजी के लिए आए जिस वक्त दिल्ली ने 152 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे।इससे पहले सौराष्ट्र की टीम एक समय चार विकेट पर 222 रन बना चुकी थी, लेकिन पूरी टीम 237 रन पर आउट हो गई। उन्होंने चार ओवर में छह विकेट मात्र 15 रन के अंदर गंवा दिए। सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 89 गेंद में 53, जबकि शेल्डन जेक्सन ने 78 गेंद में 62 रन बनाए। वहीं एक अन्य मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश को 122 रन से हरा दिया। वहीं आंध्र प्रदेश ने ओडिशा को छह विकेट से हराया।मणिपुर ने दर्ज की दस विकेट से पदार्पण जीतघरेलू क्रिकेट में मणिपुर ने सिक्किम को 10 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। बिश्वोरजीत कोंथेजम के सात ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मणिपुर ने सिक्किम को 37.2 ओवर में 84 रन पर ढेर कर दिया। सिक्किम की ओर से ली योंग लेपचा ने 61 गेंद में 29 रन बनाए। जवाब में मणिपुर ने 19.2 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Lakshya Sharma


Source: Dainik Jagran September 20, 2018 16:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */