विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का श्रीनगर से तबादला कर दिया गया है और वायुसेना ने उन्हें वीर चक्र दिए जाने की सिफारिश की है. खास बातें भारतीय वायुसेना अभिनंदन का 'वीर चक्र' से सम्मान चाहती है वायुसेना के पायलट अभिनंदन का हुआ श्रीनगर से बाहर तबादला पश्चिमी क्षेत्र में एक अग्रिम वायुसेना अड्डे पर तैनात किया गयापाकिस्तान के एफ16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का श्रीनगर से बाहर तबादला कर दिया गया है. वायुसेना ने अभिनंदन के नाम की सिफारिश ‘वीर चक्र' के लिए की है. वीर चक्र युद्धकाल के लिए एक वीरता पदक है और परमवीर चक्र तथा महावीर चक्र के बाद इसका स्थान आता है. उल्लेखनीय है कि अभिनंदन को पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के साथ हुई हवाई झड़प के दौरान पकड़ लिया था.
Source: NDTV April 20, 2019 17:26 UTC