वारदात / 300 रुपए के झगड़े में घूंसे मार मारकर ले ली दोस्त की जान - News Summed Up

वारदात / 300 रुपए के झगड़े में घूंसे मार मारकर ले ली दोस्त की जान


हथवास तिराहे की घटना, आरोपी को भेजा जेलदैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 06:12 AM ISTपिपरिया. 300 रुपए के बंटवारे में हुए झगड़े में एक दाेस्त ने दूसरे दाेस्त काे जान से मार डाला। आराेपी युवक ने अपने दाेस्त के सीने पर बैठकर इतने घूसे मारे कि दाेस्ती का रिश्ते ने दम ताेड़ दिया। थाना मंगलवारा में पदस्थ एसआई प्रवीण मालवीय ने बताया घटना हथवास तिराहा क्षेत्र में रविवार की है। मदीगिरी गोस्वामी (30) और राजा ठाकुर (30) पक्के दोस्त थे। कबाड़ा बेचने से मिले 300 रुपए के बंटवारे काे लेकर दाेनाें में झगड़ा हुअा। राजा ने मदीगिरी के सीने में इतने घूंसे मारे कि मदीगिरि की मौत हो गई। राजा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है, उसे जेल भेज दिया गया।एक साथ काम करते थेमदीगिरी और राजा शहर में कबाड़ा इकट्ठा कर उसे बेचकर आपस में रुपए बांट लेते थे। शनिवार रात को दोनों ने कबाड़ा बेचकर पहले शराब पी और इसके बाद घर जाकर लगभग 300 रुपए का बंटवारा करने लगे। इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया। मारपीट में मदीगिरी बेहोश हो गया। कुछ लोग सरकारी अस्पताल लेकर भागे। इलाज के दाैरान उसकी मौत हो गई।


Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 00:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */