वारदात / हत्या के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, जलाने की कोशिश बारिश में नाकाम, आग बुझी - News Summed Up

वारदात / हत्या के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, जलाने की कोशिश बारिश में नाकाम, आग बुझी


अमृतसर के कोट खालसा-खंडवाला रेलवे ट्रैक पर बुधवार तड़के की है घटनामृतक की जेब से तीन सौ रुपए नकद व बीड़ी का बंडल बरामद हुआ, पास ही चप्पलें और टोपी भी मिलीआशंका जताई जा रही है कि हत्याकांड अवैध संबंधों के चलते किया गया हैDainik Bhaskar Jul 18, 2019, 01:30 PM ISTअमृतसर. अमृतसर में बदमाशों ने एक युवक की तेजधार हथियारों से हत्या करने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक उसमें आग लगा दी। संयोग से बारिश हो गई, जिसके चलते आग बुझ गई। हालांकि चेहरा फिर भी झुलसा हुआ है। मौके पर पहुंचे जीआरपी थाना प्रभारी सुखविंदर सिंह मल्ली और छेहरटा थाना प्रभारी राजविदर कौर ने बताया कि फिलहाल मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है।घटनास्थल के पास बनी काॅलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।घटना अमृतसर के कोट खालसा-खंडवाला रेलवे ट्रैक पर बुधवार तड़के की है। इलाके के लोगों ने पुलिस को बताया कि ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने जांच की तो पाया कि शव पर तेजधार हथियारों के कई निशान थे। मृतक की जेब से तीन सौ रुपए नकद व बीड़ी का बंडल बरामद हुआ है। एक तरफ मरने वाले की चप्पलें और टोपी भी पड़ी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि हत्याकांड अवैध संबंधों के चलते किया गया है। एडीसीपी संदीप मलिक ने बताया कि पुलिस ने आसपास के इलाकों में रहने वाले प्रधानों से संपर्क साधा है ताकि शव की पहचान हो सके, लेकिन कुछ पता नहीं चला।आरोपियों ने मृतक की पहचान मिटाने के लिए उसे जलाने की कोशिश भी की। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक के गले में पड़े परने को आग लगाई गई, लेकिन बारिश के कारण वह ज्यादा नहीं भड़क पाई। इस दौरान मृतक की एक आंख झुलस गई। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पता चला है कि युवक छेहरटा का नहीं है। आरोपित हत्या करने के बाद उसकी जेब से पहचान से संबंधित मोबाइल और दस्तावेज निकाल ले गए।जीआरपी ने छेहरटा पुलिस के सहयोग से कोट खालसा से खंडवाला तक जाते रेलवे ट्रैक का चार घंटे तक चप्पा-चप्पा छाना। पुलिस को आशंका थी कि हत्यारों से मरने वाले का मोबाइल या पर्स कहीं रास्ते में गिर गया हो, जिससे हत्याकांड में कुछ सुराग पता लग सके। फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।


Source: Dainik Bhaskar July 18, 2019 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...