वारदात / पत्थर से कुचलकर हत्या कर शव को रेल पटरी पर रखा, मालगाड़ी से कटकर दो टुकड़ों में बंटा - News Summed Up

वारदात / पत्थर से कुचलकर हत्या कर शव को रेल पटरी पर रखा, मालगाड़ी से कटकर दो टुकड़ों में बंटा


रेलवे पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज, कार्यवाही शुरू कीदैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 05:53 AM ISTपटौदी. अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को रेल पटरी पर रख दिया, जिससे हत्या आत्महत्या में बदल जाए। हत्या कर पटरी पर रखे शव के ऊपर से माल गाड़ी गुजरने के कारण शव दो टुकड़ों में बंट गया।पुलिस ने शव की हालत के आधार पर आसपास में छानबीन शुरू की तो हत्या के कई सबूत भी मौके पर मिल गए। फिलहाल, रेलवे पुलिस ने इस बाबत हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। राजकीय रेलवे पुलिस थाना गुड़गांव में मंगलवार को फोन पर सूचना मिली कि सेक्टर-9 स्थित रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पर एक शव पड़ा है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो, शव का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था, जबकि शरीर दो हिस्सों में बंटा हुआ था। पुलिस जांच के अनुसार अज्ञात की हत्या रेलवे लाइनों से काफी दूरी पर की गई। हत्या करने से पहले इस व्यक्ति को कोई नशा कराया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। ज्यादा नशा होने के कारण वह कोई प्रतिक्रिया नहीं कर पाया। इसके बाद हत्यारों ने उसका सिर को एक बड़े पत्थर पर रखकर ऊपर से दूसरे पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी।रेलवे लाइनों तक खून से हुआ हत्या का शकपुलिस को शक उस समय हुआ जब रेलवे लाइनों के आसपास खून के निशान दिखाई दिए। खून के निशान मिलने के बाद आसपास तलाश शुरू की गई तो लाइनों से लगभग 70 फुट की दूरी पर पुलिस ने दोनों पत्थर भी बरामद कर लिए, जिससे हत्या की गई थी। वहीं इन पत्थरों पर खून के साथ-साथ मृतक के सिर के बाल भी चिपके हुए मिले हैं। मृतक के नीले रंग की जिंस तथा लाल काले चैक की शर्ट पहनी हुई है।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */