वायरल / भजनों से मशहूर हुई यूट्यूब स्टार मैथिली ठाकुर ने गाया एड शीरन का फेमस सॉन्ग 'परफेक्ट', फैंस ने उन्हें भारतीय संगीत की ताकत कहा - News Summed Up

वायरल / भजनों से मशहूर हुई यूट्यूब स्टार मैथिली ठाकुर ने गाया एड शीरन का फेमस सॉन्ग 'परफेक्ट', फैंस ने उन्हें भारतीय संगीत की ताकत कहा


दैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 07:56 PM ISTसोशल मीडिया सेंसेशन मैथिली ठाकुर हर गाने में अपनी आवाज का जादू चला रही हैं। भजन गीत गाकर फेम हासिल करने वालीं मैथिली अब अपने फैंस के लिए हॉलीवुड का ब्लॉकबस्टर गाना 'परफेक्ट' लेकर आई हैं। उनकी सुरीली आवाज में इस इंग्लिश गाने को सुन हर कोई उनका दीवाना हो चुका है। यूट्यूब पर लोगों ने उन्हें भारतीय और क्लासिकल संगीत की ताकत कहकर भी सराहा है।मैथिली ने एड शीरन का परफेक्ट गाना गाते हुए वीडियो मई में शेयर किया था जिसे महज कुछ दिनों में ही 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस इंग्लिश गाने में मैथिली ने फेक उच्चारण ना करते हुए लोगों की खूब तारीफें बटोरी हैं। एक यूजर ने उनके लिए लिखा, 'काफी सरलता से इस गाने को गाया है, वो उच्चारण को फेक नहीं दिखा रही हैं'। वहीं दूसरे ने लिखा, 'इस गाने की सबसे अच्छी बात ये है कि उन्होंने नकली उच्चारण करने की कोशिश नहीं की, जो मुझे काफी प्रभावशाली लग रहा है'।सोशल मीडिया से मिला फेममैथिली 11 साल की उम्र में साल 2011 में 'सारेगामा लिटिल चैंप' और 'इंडियन आइडल' में हिस्सा ले चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने 2017 में 'राइजिंग स्टार' के पहले सीजन में हिस्सा लिया। इस शो में उन्हें बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते सीधे फाइनल में जगह मिली थी। महज दो वोट की कमी से मैथिली शो में रनर अप रहीं। दो साल पहले ही मैथिली ने अपने भाईयों रिशव और आर्ची के साथ यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है। देखते ही देखते उनके टैलेंट ने उन्हें वायरल कर दिया। मैथिली की आवाज में गाए हुए भजन काफी पॉपुलर हुए हैं। साथ ही उन्हें इलेक्शन कमिशन द्वारा बिहार के मधुवनी जिले का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 10:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */