वर्ल्ड स्पॉर्ट्स अवॉर्ड: सचिन तेंडुलकर को 2011 वर्ल्ड कप की तस्वीर के लिए स्पॉर्टिंग मोमेंट्स 2000-2020 अवार्डवर्ल्ड कप 2011 में भारत की जीत के बाद टीम इंडिया ने सचिन तेंडुलकर को कंधो पर उठाकर स्टेडियम के चक्कर लगवाए थे। बस यही फोटो सबको भा गई। वोटिंग में इस तस्वीर को स्पॉर्टिंग मोमेंट्स 2000-2020 चुना गया है। अवॉर्ड जीतने के बाद सचिन स्टेज पर आए। उन्होंने अवॉर्ड जीतने पर खुशी जाहिर की। वह बोले कि यह दिखाता है कि खेल कितने शक्तिशाली हैं और कैसे लोगों के जीवन पर असर डालते हैं।
Source: Navbharat Times April 02, 2020 04:41 UTC