वर्ल्ड कप / स्टार्क ने कहा- भारत से हार टर्निंग पॉइंट थी, इसके बाद टीम ने एकजुट होकर सुधार किया - News Summed Up

वर्ल्ड कप / स्टार्क ने कहा- भारत से हार टर्निंग पॉइंट थी, इसके बाद टीम ने एकजुट होकर सुधार किया


Dainik Bhaskar Jun 30, 2019, 02:02 PM ISTलंदन. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को न्यूजीलैंड को 86 रन से हरा दिया। पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने टीम की लगातार पांच जीतों पर कहा कि इसकी बड़ी वजह भारत के खिलाफ मिली हार थी। यह टर्निंग पॉइंट रही। हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इसके बाद बातचीत की और फिर हमने एक टीम के तौर पर खेल में सुधार जारी रखा।इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच खेले हैं। इनमें से 7 में उसे जीत मिली, जबकि इकलौती हार उसे भारत के खिलाफ मिली थी। टीम इंडिया ने कंगारुओं को ओवल में 36 रन से हराया था। हालांकि, इसके बाद खेले गए पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हराकर शानदार प्रदर्शन किया।ऑस्ट्रेलिया अभी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली और एकमात्र टीम है। इस पर स्टार्क ने कहा कि भारत के साथ मैच के बाद हमनें दूसरी टीमों के खिलाफ बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट लेना जारी रखा। इसमें सबसे बड़ी बात रही योजना को अमल में लाना।टीम के लिए सुधार का सफर रोमांचक न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत पर स्टार्क ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। हम अभी तक बेहतर हुए हैं, लेकिन उस बिंदु तक नहीं पहुंचे। हमने दिखाया है कि हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में क्या कर सकते हैं, लेकिन शायद अभी सुधार की गुंजाइश है और यह टीम के लिए रोमांचक सफर है।”स्टार्क ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 26 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। यह वर्ल्ड में तीसरा मौका था जब उन्होंने पांच विकेट हासिल किए। अब सिर्फ 5 खिलाड़ी उनके 46 वर्ल्ड कप विकेट के रिकॉर्ड से आगे हैं। इसमें उनके हमवतन ग्लेन मैक्ग्रा सबसे ऊपर हैं। हालांकि, स्टार्क का 12.97 का औसत सभी गेंदबाजों में सबसे कम है।


Source: Dainik Bhaskar June 30, 2019 08:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */