वर्ल्ड कप / वॉर्नर ने भीड़ में बैठे बच्चे को दी अपनी मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी, सोशल मीडिया पर तारीफ - News Summed Up

वर्ल्ड कप / वॉर्नर ने भीड़ में बैठे बच्चे को दी अपनी मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी, सोशल मीडिया पर तारीफ


Dainik Bhaskar Jun 13, 2019, 01:41 PM ISTवॉर्नर ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 111 गेंद पर 107 रन बनाए थेमैन ऑफ द मैच ट्रॉफी पाने वाले बच्चे ने कहा- वॉर्नर का ऐसा करना अच्छा लगाटॉन्टन. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वॉर्नर के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने इसे दर्शक दीर्घा में बैठे एक नन्हें फैन को गिफ्ट कर दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर दुनियाभर में क्रिकेट प्रशंसकों ने उनकी तारीफ की है।David Warner made this young Australia fan's day by giving him his Player of the Match award after the game 🏆Wonderful gesture 👏 #SpiritOfCricket#CWC19 pic.twitter.com/MlvDkuoW4i — Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019अवॉर्ड पाने वाले बच्चे ने कहा कि हम सिर्फ ऑस्ट्रेलिया का झंडा लहरा रहे थे। तभी वॉर्नर हमारे करीब आए और उन्होंने अपना मैन ऑफ द मैच हमें दे दिया। बच्चे के पिता ने कहा कि भीड़ में पाकिस्तानी फैन्स ज्यादा थे लेकिन मैच काफी शांति से हुआ। स्टार्क के विकेट लेने के बाद भीड़ ने काफी शोर मचाया और हम जीत से काफी खुश हैं।टीम में वापसी के बाद वॉर्नर ने लगाया पहला शतकवार्नर ने टीम में वापसी के बाद अपना पहला शतक लगाया। पिछले साल मार्च में बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा था। इसके बाद वे वर्ल्ड कप टीम में सीधे शामिल किए गए थे। वॉर्नर ने 36वें ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ भी लगातार तीसरा शतक लगाया। उन्होंने 2017 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 130 और एडिलेड में 179 रन बनाए थे।


Source: Dainik Bhaskar June 13, 2019 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...