वर्ल्ड कप / विराट ने कहा- चुनौतियों के लिए तैयार, पहले मुकाबले में पिच के हिसाब से संतुलित टीम चुनेंगे - News Summed Up

वर्ल्ड कप / विराट ने कहा- चुनौतियों के लिए तैयार, पहले मुकाबले में पिच के हिसाब से संतुलित टीम चुनेंगे


साउथैम्पटन. टीम इंडिया 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। मुकाबले से एक दिन पहले मंगलवार को कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे टूर्नामेंट की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। पहले मुकाबले की प्लेइंग-11 के बारे में वे बोले कि पिच और परिस्थितियों को देखकर सबसे संतुलित टीम का चयन करेंगे।Hey @DaleSteyn62 - Our Skipper @imVkohli wishes you a speedy recovery 👌💪💪 #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/VcbBWveObwउन्होंने कहा, ‘हम एक ऐसे दल का चुनाव करेंगे जो सबसे ज्यादा संतुलित हो। केदार जाधव पूरी तरह फिट हैं। वे अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहे हैं।’‘रविंद्र जडेजा भी बहुत अच्छा कर रहे हैं। वे हर मौके को भुना रहे हैं। वे फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग में पूरा योगदान देते हैं। हम पिच और परिस्थितियों को देखकर सबसे बेहतर टीम चुनेंगे।’वर्ल्ड कप में क्या होगा के सवाल पर विराट ने कहा कि इस पर अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी। अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेल रहे विराट ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करना बहुत गर्व की बात है। मैं हर चुनौतियों के लिए तैयार हूं।’विराट ने स्वीकार किया कि चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार से टीम ने काफी सबक लिया है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक चैम्पियंस ट्रॉफी की बात है, वहां से हमने सबक सीखा कि अपनी ताकत पर भरोसा करना है। दबाव में अच्छा खेलना जरूरी है। कल के मुकाबले में हमें इस बात का ध्यान रखना है कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में दबाव के वक्त टीम सही फैसले ले।’


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2019 12:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...