वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचे, न्यूजीलैंड और पाक रेस में बने हुएपाक को सेमीफाइनल के लिए अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को 300+ रिकॉर्ड रन अंतर से हराना होगाDainik Bhaskar Jul 04, 2019, 04:01 PM ISTखेल डेस्क. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुके। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान अभी रेस में बने हुए हैं। हालांकि, पाक को सेमीफाइनल के लिए अपने एकमात्र बचे मैच में बांग्लादेश को 300+ रिकॉर्ड रन अंतर से हराना होगा, जो कि लगभग असंभव सा है। पाक के बाहर होने की स्थिति में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड या न्यूजीलैंड से हो सकता है।पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई को होगा। इसमें अंक तालिका में टॉप की टीम का मुकाबला चौथी टीम से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 11 जुलाई को दूसरे और तीसरे नंबर वाली टीमों के बीच खेला जाएगा। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के 14, भारत के 13, इंग्लैंड के 12, न्यूजीलैंड के 11 और पाक के 9 अंक हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाक का एक-एक मैच अभी बाकी है।भारत का सेमीफाइनल इंग्लैंड या न्यूजीलैंड से? यदि ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा दे, तो वो टॉप पर बरकरार रहेगी। ऐसे में 11 तारीख को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया मैच हार जाए और भारत अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हरा दे तो 15 अंकों के साथ भारत टॉप पर पहुंच जाएगा। ऐसे में भारत का सेमीफाइनल चौथे नंबर की न्यूजीलैंड से होगा।पाक की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएंयदि पाकिस्तान 350 का टारगेट देती है, तो उसे 311 रन से मैच जीतना होगायदि पाक 400 का टारगेट देता है, तो 316 रन अंतर से जीत जरूरीयदि पाक 450 रन का टारगेट देता है, तो 321 रन की जीत जरूरी होगीबांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करता है, तो पाक बाहरयदि पाक के खिलाफ आखिरी मैच में बांग्लादेश टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करता है, तो पाकिस्तान पहली गेंद फेंकने से पहले ही बाहर हो जाएगा। क्योंकि, आप लक्ष्य का पीछा करते समय सिर्फ अपना रन रेट बढ़ा सकते हो, जो कि न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल से बाहर करने के लिए पर्याप्त नहीं होगा।इस तरह दोबारा हो सकता है भारत-पाक मुकाबलायदि पाक नामुमकिन से दिख रहे पड़ाव को पार करता है, तो वह न्यूजीलैंड को बाहर कर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम होगी। ऐसे में दोबारा भारत और पाक मुकाबला भी हो सकता है। इस स्थिति में यदि ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी मैच हार जाए और भारतीय टीम श्रीलंका को हरा दे तो 15 अंकों के साथ भारत टॉप पर पहुंच जाएगा। ऐसे में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला चौथे स्थान पर काबिज पाक से होगा।
Source: Dainik Bhaskar July 04, 2019 10:14 UTC