Vande Bharat Train वंदे भारत एक्सप्रेस में बिना टिकट चढ़ने पर एक पिता को भारी जुर्माना भरना पड़ा। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अपने बेटे को छोड़ने गए राम विलास यादव गलती से ट्रेन में चढ़ गए। दरवाजा बंद होने पर वह उतर नहीं पाए और उन्हें 2870 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। रेलवे ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वंदे भारत के दरवाजे सेंसर आधारित होते हैं।जागरण संवाददाता, कानपुर। सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार को राम विलास यादव अपने बेटे को छोड़ने पहुंचे थे। इसी बीच वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। दरवाजा खुलते ही राम विलास भी बेटे के साथ सी-छह चेयर में चढ़ गए। बेटे का सामान सीट के पास रखने के बाद पिता उसे सफर की नसीहतें देने लगे इसी बीच दरवाजे बंद होने का अनाउंसमेंट हुआ।रेलवे ने काटा 2870 रुपये का जुर्माना राम विलास दरवाजे की ओर भागे लेकिन तब तक दरवाजा बंद हो गया। ट्रेन रुकवाने के लिए राम विलास चालक की केबिन पहुंचे और अपनी समस्या बताई। उनके बार-बार करने के बाद भी चालक ने ट्रेन नहीं रोकी। हालांकि चेकिंग स्टाफ को उसने जरूर बुला लिया।
Source: Dainik Jagran November 18, 2024 16:10 UTC