लोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़: पीएम मोदी के बाएं हाथ हैं ओम माथुर, सीएम से लेकर प्रधानमंत्री तक लिखी जीत की पटकथा - meet with om prakash mathur left hand of pm narendra modi - News Summed Up

लोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़: पीएम मोदी के बाएं हाथ हैं ओम माथुर, सीएम से लेकर प्रधानमंत्री तक लिखी जीत की पटकथा - meet with om prakash mathur left hand of pm narendra modi


मोदी के प्रशंसकबाड़मेर: PM नरेंद्र मोदी ने दी पाकिस्तान को चेतावनी- भारत ने परमाणु बम दिवाली क...Xप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब भी कोई खास मुकाम हासिल करने का सपना देखते हैं तो दो ही लोगों से मदद लेते हैं। इनमें से एक हैं- ओम प्रकाश माथुर। ओम प्रकाश माथुर उन चुनिंदा लोगों में से हैं, जिन्होंने देशभर में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक नरेंद्र मोदी की सफलता की पटकथा लिखने वाले भी ओम प्रकाश माथुर ही हैं।2007 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहते थे तो उन्होंने हिंदुत्व अजेंडे से विकास की ओर रुख कर लिया। इसके बाद 2012 में मोदी ने गुजरात में दोबारा से खुद को मजबूत करने के लिए गुजरात मॉडल की कल्पना की जिसने उन्हें 2014 में पीएम रेस का दावेदार बना दिया। इन सभी सियासी रणनीतियों में नरेंद्र मोदी के बायें हाथ और आरएसएस के पूर्व प्रचारक ओम प्रकाश माथुर ने बखूबी उनका साथ दिया। नरेंद्र मोदी और ओम प्रकाश की मुलाकात 70 के आखिरी दशक में हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में बने हुए हैं।उन्होंने बताया, 'तब हम दोनों आरएसएस में एक ही पोजिशन में थे। वह 1986 में बीजेपी में शामिल हुए और मैं ढाई साल बाद। हम दोनों ही आरएसएस कैंप और बीजेपी की ट्रेनिंग में साथ-साथ रहे थे। हमारे बीच अच्छे संबंध हैं।' देशभर में बीजेपी की जीत की स्क्रिप्ट लिखने वाले ओम माथुर ने 2003 में मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह को गद्दी से उतारकर उमा भारती को मुख्यमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। 2014 में उन्होंने बीजेपी को महाराष्ट्र का किला फतह कराया और देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने में मदद की।नरेंद्र मोदी जानते थे कि प्रधानमंत्री बनने की इच्छा को पूरा करने के लिए दिल्ली का रास्ता यूपी से पार करना जरूरी है इसलिए 2014 लोकसभा चुनाव में यूपी को ओम माथुर के हवाले किया गया जहां एनडीए ने 80 में से 73 सीटों पर रेकॉर्ड जीत दर्ज की थी। ओम माथुर जातिगत गणित, सोशल इंजिनियरिंग और मतदाताओं के गणित में माहिर माने जाते हैं।उनका मानना है कि गुजरात में अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वहां काफी विकास हुआ है और यह चुनाव सिर्फ एक औपचारिकता है। यूपी में एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर उन्होंने कहा, 'यह पहली बार नहीं है। इससे पहले राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भी एक ही साइकल पर सवार होने की कोशिश की थी। अब एक हाथी साइकल की सवारी की कोशिश कर रहा है। देश यह सोप-ओपेरा देख रहा है। लोगों को मोदी पर यकीन है।'उन्होंने आगे कहा, 'लोग जानते हैं कि वह जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं। वह ईमानदार हैं। मैं खाता भी नहीं हूं और खाने देता भी नहीं हूं, यह उनका सिद्धांत हैं। डेयरी से लेकर व्यापार क्षेत्र तक उन्होंने बिचौलियों को खत्म किया है। गरीब यह बात समझता है।' कांग्रेस के लिए उन्होंने कहा, 'उनके पास सिर्फ नेता हैं। हमारे पास पेज प्रमुख हैं जो पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर आधार तय करते हैं। हम 65 हजार के साथ प्रत्यक्ष रूप से संपर्क में हैं।'


Source: Navbharat Times April 22, 2019 07:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...