लोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़: पीएम मोदी का ममता पर हमला, बोले- बंगाल में कश्मीर से भी बदतर हालात - situation in west bengal is worse than kashmir, says pm modi - News Summed Up

लोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़: पीएम मोदी का ममता पर हमला, बोले- बंगाल में कश्मीर से भी बदतर हालात - situation in west bengal is worse than kashmir, says pm modi


कोलकाता में मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा और आगजनी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक निजी चैनल से बातचीत में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाते हुए पश्चिम बंगाल की स्थिति को कश्मीर से भी बदतर बताया।पीएम मोदी ने कहा, 'कश्मीर हिंसा और आतंकवाद के लिए जाना जाता है। कश्मीर में पंचायत के चुनाव हुए। एक भी पोलिंग बूथ पर हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई। उसी समय पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव हुए। सैकड़ों लोग मारे गए, जो जीतकर आए उनके घर जला दिए गए। जो जीतकर आए उन्हें झारखंड और पड़ोसी राज्यों में मुंह छिपाकर रहना पड़ा। उनका गुनाह था कि वे जीत कर आए। उस समय लोकतंत्र की बात करने वाले और खुद को न्यूट्रल कहने वाले चुप रहे। इससे उनको बल मिलता गया।'निजी चैनल से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी को बीजेपी, लेफ्ट या कांग्रेस का डर नहीं है, बल्कि उन्हें बंगाल की जनता से डर लग रहा है। उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं की रैलियां रद्द की गईं, एक सूबे के मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को नहीं उतरने दिया गया। प्रधानमंत्री की सभा रद्द की गई, रात 9 बजे परमिशन मिली। अमित शाह की सभा रद्द कर दी गई। यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। उन्हें बीजेपी, लेफ्ट या कांग्रेस का भय नहीं है, उन्हें भय बंगाल की जनता का है। उन्हें भय है कि बंगाल की जनता अगर खड़ी हो गई तो उनका (ममता) भविष्य अधर में चला जाएगा।'प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की घटनाओं पर खुद को तटस्थ कहने वालों की चुप्पी चिंता की बात है। उन्होंने कहा, 'देश में जो लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और जो न्यूट्रल हैं, उनका मौन चिंताजनक है। क्योंकि सिर्फ मोदी के प्रति नफरत के कारण बाकी सब चीजें माफ कर देने का जो तरीका बन गया है, इसने देश का बहुत नुकसान किया है।'


Source: Navbharat Times May 15, 2019 08:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */