लोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़: गांधीनगर में आडवाणी की जगह अमित शाह को बनाया गया उम्मीदवार - amin shah's candidate for advani replaces gandhinagar - News Summed Up

लोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़: गांधीनगर में आडवाणी की जगह अमित शाह को बनाया गया उम्मीदवार - amin shah's candidate for advani replaces gandhinagar


अहमदाबाद, 21 मार्च (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का नाम लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं होने से उनकी चुनावी राजनीति समाप्त होने के कयास लगाये जा रहे हैं। भाजपा ने गांधीनगर सीट से अपने अध्यक्ष अमित शाह को उतारा है। अब तक यह सीट आडवाणी के पास थी। भाजपा की प्रदेश इकाई ने मांग की थी कि या तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को या शाह को इस बार राज्य से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। प्रदेश भाजपा नेताओं ने यह भी मांग की थी शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ें। पार्टी पर्यवेक्षक निमाबेन आचार्य ने बताया था कि भाजपा ने 16 मार्च को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय जानने के लिए गांधीनगर में पर्यवेक्षकों को भेजा था और इनमें से अधिकतर ने शाह का पक्ष लिया। पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी (91) ने छह बार गांधीनगर सीट पर जीत दर्ज की है।


Source: Navbharat Times March 21, 2019 19:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */