लोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़: आजम पर बैन: बेटे अब्दुल्ला का बयान- मुस्लिम होने के चलते लगाया गया बैन - abdullah azam khan says on ban of azam khan by election commission - News Summed Up

लोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़: आजम पर बैन: बेटे अब्दुल्ला का बयान- मुस्लिम होने के चलते लगाया गया बैन - abdullah azam khan says on ban of azam khan by election commission


जया प्रदा पर शर्मनाक बयानXसमाजवादी पार्टी नेता आजम खान पर विवादित बयान के चलते 72 घंटों का बैन लगने के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने चुनाव आयोग पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप लगाए हैं। यही नहीं अब्दुल्ला खान ने कहा कि आजम पर मुस्लिम होने के चलते बैन लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि आजम खान ने जया प्रदा पर बयान नहीं दिया था। अब्दुल्ला रामपुर की स्वार सीट से एसपी विधायक हैं।आजम खान के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगने के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला ने मीडिया के सामने कहा, 'बैन लगाने से खामोश नहीं कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने हम पर एकतरफा कार्रवाई की है।' उन्होंने आगे बताया कि मुसलमान होने के चलते आजम पर बैन लगाया गया है। अब्दुल्ला ने कहा, 'उन्होंने जया प्रदा पर बयान नहीं दिया था लेकिन चुनाव आयोग ने सफाई का मौका तक नहीं दिया। मैं जानता हूं कि मोदी को खुश करने के लिए आयोग ने बैन लगाया है।'बता दें कि रविवार को रामपुर के शाहबाद में एक रैली के दौरान आजम खान ने जया प्रदा का नाम लिए बिना बेहद शर्मनाक बयान दिया था। आजम ने कहा था, 'उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है।' उनके इस बयान पर महिला आयोग ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। आजम खान के बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर 72 घंटों की रोक लगाने का आदेश दिया है। अब आजम तीन दिन तक कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे।आजम ने जया के अलावा सोमवार को रामपुर जिले के डीएम पर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था, 'सब डटे रहो, कलेक्टर पलेक्टर से मत डरियो, ये तनखइया हैं तनखइयों से नहीं डरते हैं। देखें हैं मायावती के कई फोटो कैसे बड़े-बड़े अफसर रुमाल निकालकर जूते साफ करते रहे हैं। हां, उन्हीं से है गठबंधन, हां उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा इनसे, अल्लाह ने चाहा तो।'


Source: Navbharat Times April 16, 2019 07:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...