लोकसभा चुनाव / हेमा मालिनी को देखने का ऐसा क्रेज, बुड्ढों ने भी अगली कतार में बैठकर बनाई वीडियो - News Summed Up

लोकसभा चुनाव / हेमा मालिनी को देखने का ऐसा क्रेज, बुड्ढों ने भी अगली कतार में बैठकर बनाई वीडियो


Dainik Bhaskar May 09, 2019, 07:29 PM ISTजींद में सोनीपत सीट के उम्मीदवार रमेश कौशिक के लिए प्रचार करने पहुंची थी हेमा मालिनीजींद। फिल्मी हस्ती और भाजपा नेता हेमा मालिनी गुरुवार को जींद में सोनीपत लोकसभा के उम्मीदवार रमेश कौशिक के लिए प्रचार करने पहुंची। यहां उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हेमा मालिनी का इस कदर क्रेज था कि बुड्ढों ने भी अगली कतार में बैठकर वीडियो बनाई। यहां हेमा मालिनी ने अपने फिल्म डायलॉग बोले- उन्होंने कहा कि चल धन्नों आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है। फिल्मी अंदाज में उन्होंने वोट भी मांगे और बोली कि आप रमेश कौशिक को जिताइए, नहीं तो हम बुरा मान जाएंगे।मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं बालीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी टाउन हाल में जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमारे पास एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो दिन-रात देश के लिए मेहनत करते हैं। पिछले पांच सालों में उन्होंने देश के लिए क्या-क्या काम किए वो जनता के समक्ष हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं, किसानों, वृद्ध, युवाओं के लिए ऐसी-ऐसी योजनाएं लाएं जिससे हर वर्ग का विकास हुआ। इन विकास कार्यों के चलते ही आज देश का हर वर्ग मोदी-मोदी-मोदी ही बोल रहा है। अगर देश को और मजबूत बनाना है तो और पांच साल देकर कमल का फूल खिलाएं।


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2019 13:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */