लोकसभा चुनाव / हरियाणा के फरीदाबाद से ललित नागर का टिकट कटा, प्रियंका ने की अवतार भड़ाना के नाम की सिफारिश - News Summed Up

लोकसभा चुनाव / हरियाणा के फरीदाबाद से ललित नागर का टिकट कटा, प्रियंका ने की अवतार भड़ाना के नाम की सिफारिश


Dainik Bhaskar Apr 21, 2019, 03:12 PM ISTभाजपा का विधायक पद छोड़ ज्योतिरादित्य सिंधिया के माध्यम से कांग्रेस में आए थे अवतार भड़ानाविधायक करण दलाल के विरोध के चलते भी कटा ललित नागर का टिकटफरीदाबाद. लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने रविवार को हरियाणा के फरीदाबाद से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने थोड़े ही दिन पहले भाजपा से पाला बदलकर आए अवतार सिंह भड़ाना पर भरोसा जताया है। बताया जा रहा है कि भड़ाना के नाम की सिफारिश खुद प्रियंका गांधी वाड्रा ने की है, जिसके चलते यहां लगभग तय माने जा रहे ललित नागर का टिकट कट गया।दरअसल हरियाणा में लोकसभा चुनाव बेहद रोचक होता जा रहा है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सभी 10 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है, दूसरी ओर 12 मई को होने वाले मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया को चले भी तीन-चार दिन हो चले हैं, लेकिन इसी बीच दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस प्रदेश की चार सीटों पर फैसला ही नहीं कर पा रही थी। इनमें से फरीदाबाद की सीट भी शामिल है।इसलिए पैदा हुई असमंजस की हालतजहां तक कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी घोषित किए जाने में देरी के कारण की बात है तो एक नहीं कई बातें सामने आ रही हैं। एक तो पार्टी अपने ही नेताओं में पहल को लेकर उलझी हुई है, ऊपर से आम आदमी पार्टी ने परेशानी बढ़ा दी। दरअसल दिल्ली में कांग्रेस के साथ हाथ मिला चुकी आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में जननायक जनता पार्टी का साथ देने का विचार कर रखा है। यहां भी एक परेशानी यह है कि जननायक जनता पार्टी कांग्रेस से कन्नी काट रही है, इसलिए कांग्रेस कोई अंतिम निर्णय नहीं ले पाई। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली में रहने की उम्मीद थी और हुआ भी वैसा ही। चर्चा के बाद आखिर फरीदाबाद का प्रत्याशी घोषित हो ही गया।हालांकि कांग्रेस की तरफ से अब तक ललित नागर का नाम फाइनल हो चुका था। यहां तक कि 22 अप्रैल को उनके नामांकन पत्र भरने तक के भी कयास लग चुके थे। सूत्रों के अनुसार यूपी में भाजपा का विधायक पद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अवतार भड़ाना ज्योतिरादित्य सिंधिया के माध्यम से कांग्रेस में आए थे, लेकिन पार्टी ने ललित नागर को टिकट दे दिया। ऐसे में पार्टी पर टिकट बदलने का दबाव था। साथ ही विधायक कर्ण दलाल भी विरोध कर रहे थे।


Source: Dainik Bhaskar April 21, 2019 09:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */