Dainik Bhaskar May 08, 2019, 09:29 PM ISTकरीब ढाई किलोमीटर का रोड शो तीन घंटे में होगा पूरा, पार्टी झंडे और भगवा पगड़ी पहने हजारों लोग पहुंचेपुराने शहर में रोड शो के दौरान रास्ते में सभी प्रकार के आम वाहनों पर प्रतिबंध रहेगाभोपाल. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो गाजे-बाजे और गगनभेदी नारों के साथ शुरू हो गया है। पार्टी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में रोड शो भवानी चौक से शुरू हुआ है। इस मेगा शो से पहले भवानी चौक पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। हर तरफ भगवा रंग के झंडे ओर पगड़ी पहने हजारों लोग दिखाई दे रहे हैं।अमित शाह के आने से पहले ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर जमा हो गए हैं। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की जा रही है। भाजपा की महिला नेत्रियां अपने सिर पर साफा बांधकर जमा हैं तो वहीं शो आरंभ होने से पहले कुछ कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन भी कर रहे हैं। कोई परेशानी न आए इसलिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है। रोड शो का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। उन पर फूल बरसाए जा रहे हैं।रोड शो में भारी हुजूम है और भाजपा इस मेगा शो के जरिए भोपाल सीट को बचाने की कोशिश में है। भोपाल सीट पर भाजपा का 35 साल से कब्जा है। इसे बचाए रखने के लिए पार्टी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। रोड शो में खुली वैन में पार्टी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और अन्य नेता मौजूद हैं।शाह पुराने शहर के मुख्य इलाकों में करीब ढाई किलोमीटर तक का रोड शो करेंगे। भवानी चौक से इसकी शुरुआत होगी, जो सुभाष चौक, लोहा बाजार, धोड़ा नक्कास होते हुए बस स्टैंड चौराहा तक तीन घंटे में पूरा होगा।
Source: Dainik Bhaskar May 08, 2019 08:05 UTC