फतेहाबाद। फतेहाबाद में रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार कांग्रेस पर खुलकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने गांधी परिवार और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को न तो जवानों के सम्मान की फिक्र है और न किसानों के सम्मान की। इन्होंने तो किसानों की जमीन पर भी भ्रष्टाचार की खेती की है।दिल्ली में इनकी सरकार थी तो कौड़ियों के भाव जमीन हथियाने का काम किया। किसानों को लूटने वालों को मैं चौकीदार कोर्ट तक ले गया हूं। वे जमानत के लिए चक्कर काट रहे हैं, ईडी के दफ्तरों में जूते घीसा रहे हैं। वे मानते थे कि हम शहंशाह है। हमें कोई हाथ नहीं लगा सकता। मोदी ने कहा कि मैं इन लोगों को जेल के दरवाजे तक तो ले गया हूं इस बार आशीर्वाद दे दीजिए, आने वाले 5 साल में कर दूंगा। बस आपका आशीर्वाद चाहिए। देश को जिन्होंने लूटा है, उनको लौटाना ही पड़ेगा।हरियाणा आए तो सेना पर रहा मोदी का फोकस मोदी ने कहा कि जो राष्ट्र अपनी सुरक्षा नहीं कर सकता, क्या दुनिया उसकी बात सुनेगी? कांग्रेस ने आज तक एक बार भी अपनी रक्षा नीति की घोषणा नहीं की। 2014 से पहले पाकिस्तान हमारे जवानों के साथ बर्बरता करता था, केंद्र की सरकार बयान देती थी। आपने जो मजबूत सरकार बनाई और ताकत दी। तभी आज हमारे जवान आतंकियों के अड्डे में घुसकर मारते हैं।पीएम ने कहा कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक जमीन से तो दूसरी हवाई रास्ते से की गई। आतंकियों को घर में घुसकर मारा। जो आतंकी हमें डराते थे वे दुबक के बैठे हैं। पीएम ने कर्नाटक से कांग्रेस पार्टी के सीएम के उस बयान की चर्चा की जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन युवकों को दो वक्त खाने के लिए रोटी नहीं मिलती है, जो भूखे होते हैं, वे पेट भरने के लिए सेना में जाते हैं। उन्होंने इसे हरियाणा के जवानों से जोड़कर कहा कि क्या आपको कांग्रेसी सीएम के इस बयान पर गुस्सा नहीं आया?
Source: Dainik Bhaskar May 08, 2019 08:16 UTC