Dainik Bhaskar May 09, 2019, 07:32 PM ISTभाजपा ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी, कहा- आयोजन का खर्चा कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खाते में जोड़ा जाएकम्प्यूटर बाबा ने 7 मई को भोपाल में दिग्विजय की जीत के लिए अनुष्ठान किया थाभोपाल. खाड़े ने मामले की जांच एआरओ भोपाल उत्तर केके रावत को सौंपी है। इस मामले में तीन बिंदुओं पर जांच की जा रही है।पहला- आयोजन की अनुमति किसने मांगी? दूसरा- कार्यक्रम के लिए दिग्विजय सिंह ने कम्प्यूटर बाबा समेत अन्य साधु संतों को बुलाया या नहीं? तीसरा-कम्प्यूटर बाबा किस पार्टी या प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं? उनके कार्यक्रम का कितना खर्च आ रहा है?
Source: Dainik Bhaskar May 09, 2019 07:31 UTC