Dainik Bhaskar May 09, 2019, 05:05 PM ISTसिरसा में भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे गुरदासपुर के प्रत्याशी सनी देओलसिरसा. लोकसभा चुनाव के तहत छठवें चरण का चुनाव प्रचार 10 मई को थम जाएगा। ऐसे में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है। गुरुवार को एक तरफ जहां राहुल गांधी ने सिरसा में रैली की, तो दूसरी तरफ सनी देओल ने रोड शो निकाला। दोपहर को गर्मी होने के बावजूद हजारों की संख्या में भीड़ देखने को मिली।शहर के मैन बाजार में गोल डिक्की से शुरू हुआ यह रोड शो भगत सिंह चौक, चांदनी चौक, सूरतगढ़िया चौक होते हुए सुभाष चौक पहुंचा। सनी देओल के साथ सिरसा भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला मौजूद थे। रोड शो के दौरान सनी देओल ने अपनी फिल्म के डॉयलोग बोले और सुनीता दुग्गल को वोट देने की अपील की।
Source: Dainik Bhaskar May 09, 2019 09:59 UTC