बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान के 16 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची में राजस्थान की 16 सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए. पार्टी की इस सूची में एक नया नाम झुंझुनू सीट पर सामने आया है नरेंद्र खीचड़ का जबकि अजमेर सीट पर उसने भागीरथ चौधरी को टिकट दिया है. तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए पार्टी ने गंगानगर से मौजूदा सांसद निहाल चंद को ही टिकट दिया है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची नयी दिल्ली में जारी की.
Source: NDTV March 21, 2019 17:03 UTC