65962909 लॉन्च से पहले जानें, कैसी होगी ह्यूंदै की नई सैंट्रो Web Title: new hyundai santro details revealed (Hindi News from Navbharat Times , TIL Network) 1/7 नई सैंट्रो में होंगी ये खूबियां XHyundai की नई Santro कार मार्केट में इन दिनों खूब चर्चा है। ह्यूंदै 9 अक्टूबर को ऑफिशली इस नई कार को शोकेस करेगी। वहीं, 26 अक्टूबर को इसे लॉन्च किया जाएगा। मगर लॉन्चिंग से पहले ही ह्यूंदै की इस एंट्री लेवल कार से जुड़ी कई जानकारियां लीक हो गई हैं। इसमें कार के वेरियंट से लेकर फीचर्स तक की जानकारी शामिल है। आइये आपको बताते हैं नई ह्यूंदै सैंट्रो में क्या है खास...अपने बारे में बताएं आपके कॉमेंट थोड़ी देर बाद अपने-आप साइट पर लाइव हो जाएंगे। हमने फिल्टर लगा रखे हैं ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द या कॉमेंट लाइव न होने पाएं। लेकिन अगर किसी कारण ऐसा हुआ तो इसकी सूचना मिलते ही हम उस कॉमेंट को साइट से हटा देंगे। जो पाठक हमारे पैमानों, उपयोग के नियमों व शर्तों, प्राइवसी नीतियों या इस साइट पर लागू होने वाली किसी भी नीति का उल्लंघन करेंगे, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।शुक्रिया अपना कॉमेंट देने के लिये धन्यवाद. वेरिफिकेशन के लिए आपको एक ईमेल भेजी गई है। कृपया उस मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Source: Navbharat Times September 26, 2018 10:41 UTC