लॉकडाउन में बेबसी का वीडियो: कानपुर में भूख मिटाने के लिए युवक सड़क पर फैला दूध पी गया, लोगों ने खाने का सामान दिया - News Summed Up

लॉकडाउन में बेबसी का वीडियो: कानपुर में भूख मिटाने के लिए युवक सड़क पर फैला दूध पी गया, लोगों ने खाने का सामान दिया


Hindi NewsLocalUttar pradeshIn Lockdown, The Laborers Were Forced To Drink The Bread Of The City, The Milk That Fell In The GroundAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपलॉकडाउन में बेबसी का वीडियो: कानपुर में भूख मिटाने के लिए युवक सड़क पर फैला दूध पी गया, लोगों ने खाने का सामान दियायह घटना कानपुर जिले के सुतरखाने की बताई जा रही है।लॉकडाउन के कारण कई लोग कितने बेबस हो गए हैं, कानपुर की इस घटना से यह समझा जा सकता है। यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भूख से बेहाल युवक सड़क पर गिरा दूध पी रहा है। यह वीडियो जिले के सुतरखाने का बताया जा रहा है। लोगों के मुताबिक, यह वाकया रविवार दोपहर हुआ। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।सुतरखाने के लोगों ने बताया कि रविवार को एक दूध वाले की साइकिल पलट गई। इससे उसका पूरा दूध सड़क पर फैल गया। इसके बाद दूधवाला वहां से चला गया। तभी एक युवक उस जगह से गुजरा। उसे बहुत भूख लगी थी। उसने जमीन पर दूध गिरा देखा तो घुटने के बल बैठ गया और दूध पीने लगा। यह देख वहां मौजूद लोगों को उस पर दया आ गई। उन्होंने युवक को खाने का सामान दिया।फैक्ट्रियों में सन्नाटा, मजदूर बेरोजगारउत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लंबा चलने से मजदूरों के सामने खाने का संकट हो गया है। कई मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। कानपुर को देश में औद्यौगिक नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां की फैक्ट्रियों और छोटे-छोटे कारखानों में बड़ी संख्या में मजदूर काम करते हैं। लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर यूनिट बंद हो चुकी हैं। इनमें काम करने वाले मजदूर परेशान हैं।लॉकडाउन में नहीं मिल रहा खानाबताया जाता है कि इस बार लॉकडाउन में शहर में कहीं भी जिला प्रसाशन की ओर से खाना या राशन नहीं दिया जा रहा है। इस बार सामाजिक संस्थाएं भी इसके लिए आगे नहीं आ रही हैं। इससे बेघरों और मांगकर खाने वालों को भी दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही है।


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2021 10:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */