लॉकडाउन का उल्लंघन / बेवजह घूमने और बाइक पर दो सवारी निकलने वालों को सड़क पर सजा दी, चिलचिलाती धूप में उठक-बैठक लगवाई - News Summed Up

लॉकडाउन का उल्लंघन / बेवजह घूमने और बाइक पर दो सवारी निकलने वालों को सड़क पर सजा दी, चिलचिलाती धूप में उठक-बैठक लगवाई


बाहर निकलने का सही कारण नहीं बता पाए तो बीच सड़क पर ही सजा दी। युवक बोले- अब से घर पर ही रहेंगे।बाहर निकलने का सही कारण नहीं बता पाए तो बीच सड़क पर ही सजा दी। युवक बोले- अब से घर पर ही रहेंगे।जिले में 3431 संक्रमिताें में से 1527 एक्टिव केस, 1775 मरीज ठीक हाेकर लाैटे, अब तक 129 लोगों ने दम तोड़ाकानून तोड़ने वालों को एमआईजी पुलिस ने पाटनीपुरा चौराहे पर दी सजा, दोबारा ऐसा नहीं करने पर जाने दियादैनिक भास्कर May 30, 2020, 09:01 PM ISTइंदौर. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर में लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू भी लागू है। इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो बेवजह सड़काें पर निकलकर संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ शनिवार को भी पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रही। बिना कारण घूमने वालाें से एमआईजी पुलिस ने उठक-बैठक लगवाई।चौराहे से गुजर रही युवती ने कहा- मेडिकल तक जा रही हूं। इस पर पुलिस बोली- उस क्षेत्र में मेडिकल नहीं है क्या।लाॅकडाउन 4.0 में सशर्त कुछ संस्थानों को खोलने की मंजूरी मिल गई है। ऐसे में एक बार फिर से सड़क पर आवाजाही बढ़ गई है। काम के साथ बिना काम वाले भी छूट का फायदा उठाने की कोशिश में लगे हैं। आवारा तत्व सुबह से ही बाइक लेकर शहर की सड़कों पर निकल जाते हैं। पकड़ में आने पर बहाना बनाकर बचने की कोशिश करते हैं। शनिवार सुबह एमआईजी पुलिस ने पाटनीपुरा चौराहे पर कुछ ऐसे ही लोगों को रोका और सबक सिखाया।एमआईजी थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने खुद माेर्चा संभाला और कानून का उल्लंघन करने वालाें को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान कोई मेडिकल तक जाने की बात कहता रहा तो किसी ने कहा घर में दूध खत्म हो गया है डेयरी तक जाने के लिए निकला था। वहीं, बाइक पर दो सवारी बिठाकर गुजरने वालाें को भी थाना प्रभारी ने जमकर फटकारा। कुछ से संतोषजनक जवाब दिया तो उन्हें आगे जाने दिया। कुछ को वापस घर लौटा दिया। जिनके पास कोई जवाब नहीं था, उन्हें सड़क पर ही सजा दी गई। इस दौरान युवकाें से कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई गई।


Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 06:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */