खास बातें आज जनरल बिपिन रावत से सेना प्रमुख का कार्यभार ग्रहण करेंगे नरवणे जनरल रावत को भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे फिलहाल उप-सेनाप्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे हैंलेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज जनरल बिपिन रावत से सेना प्रमुख का कार्यभार ग्रहण करेंगे. जनरल रावत को भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया है. तीन साल के कार्यकाल के बाद वह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे फिलहाल उप-सेनाप्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे होंगे अगले सेना प्रमुखबता दें, अपने 37 साल के कार्यकाल के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे विभिन्न कमानों में शांति, क्षेत्र और उग्रवाद रोधी बेहद सक्रिय माहौल में जम्मू कश्मीर व पूर्वोत्तर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
Source: NDTV December 30, 2019 21:22 UTC