लेटेस्ट / आज ग्लोबली लॉन्च होगी श्याओमी की Mi 9T सीरीज, जुलाई में करेगी भारत में एंट्री - News Summed Up

लेटेस्ट / आज ग्लोबली लॉन्च होगी श्याओमी की Mi 9T सीरीज, जुलाई में करेगी भारत में एंट्री


Dainik Bhaskar Jun 12, 2019, 12:22 PM ISTइन स्मार्टफोन को रेडमी K20 सीरीज के ग्लोबल वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया जा रहा हैफोन में 48MP का कैमरा, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 4000mAh बैटरी होगीगैजेट डेस्क. श्याओमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi 9T, Mi 9T प्रो को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इसे मैड्रिड, मिलान और पेरिस में होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस रेडमी K20 सीरीज के ग्लोबल वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में जारी हुए एक टिजर में दावा किया जा रहा है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एनएफसी सपोर्ट, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसी सुविधा होगी।रेडमी के20 सीरीज को चीन में तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB+64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 20,200 रुपए है जबकि 6GB+128GB की कीमत 21,200 रुपए और 8GB+256GB की कीमत 26,200 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि Mi9T सीरीज को भी इसी प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।यह है फोन के स्पेसिफिकेशन


Source: Dainik Bhaskar June 12, 2019 06:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...