लेखपाल की पति द्वारा रुपया लेने का वीडियो आया सामने: काम कराने के लिए लेता था पैसा, एसडीएम आशुतोष कुमार बोले- जांच कर होगी कार्रवाई,मुहम्मदावाद 1 दिन पहलेकॉपी लिंकगाजीपुर के मुहम्मदाबाद तहसील में काम कराने के नाम पर लेखपाल के पति द्वारा रुपया लेने का वीडियो सामने आया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने जांच कराने की बातें कही। वायरल वीडियो में मुहम्मदाबाद तहसील के कैंटिन रुम में चौकी पर बैठा व्यक्ति लेखपाल से काम कराने के नाम पर अपने हाथों में रुपया ले रहा है। रुपया देने वाला व्यक्ति बार-बार अपने काम को करने पर जोर दे रहा है। रुपया लेने वाला व्यक्ति इस दौरान कुछ काम करा देने की भी बात कह रहा है। वीडियो में रुपया लेने वाला तहसील क्षेत्र के एक गांव के राजस्व लेखपाल का पति बताया जा रहा है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि अभी इस
Source: Dainik Bhaskar February 13, 2024 03:16 UTC