Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurMarkets Will Open Again From Wednesday As Per The Guidelines Of The Home DepartmentAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपलेकसिटी होगी 46 दिन बाद अनलॉक: बुधवार से फिर खुलेंगे बाजार, गृह विभाग की गाइडलाइन की पालना कराएगा जिला प्रशासनउदयपुर 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकव्यापारी संगठनों से बातचीत करते उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा।लेकसिटी उदयपुर में 46 दिन के लंबे इंतजार के बाद 2 जून से मिनी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को उदयपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया। जिसके तहत बुधवार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सभी बाजार खुलें सकेंगे। जबकि मॉल्स और AC शॉपिंग काम्पलेक्स फिलहाल नहीं खुल पाएंगे।उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि गृह विभाग की गाइडलाइन के हिसाब से कल से उदयपुर में बाजार खुलेंगे। बाजार के अलावा अनुमति प्राप्त सभी एक्टिविटी भी शुरू होंगी। उदयपुर में पॉजिटिविटी पिछले कई दिनों से 4 फीसदी से नीचे है। इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कल से बाजार खुलवाए जाएंगे।वहीं इस दौरान उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही राज्य सरकार को उदयपुर के व्यापारियों की ओर से एक अनुरोध पत्र भी भेजा। जिसमें बाजार को और अधिक समय खोलने की अनुमति मांगी गई है।उदयपुर में ये खुले रहेंगेमॉल्स और एसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को छोड़ सभी बाजार।सभी सरकारी दफ्तर।निजी वाहन से दोपहर 12 बजे तक जिले में कहीं भी आ जा सकेंगे।फल सब्जी की दुकानें, मंडियां सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेंगी।डेयरी, दूध की दुकानें सुबह 6 से 11 और शाम 5 से 7 बजे तक खुलेंगी।बैंक, फाइनेंसिल इंस्टीट्यूट 2 बजे तक खुलेंगे।ई-मित्र, आधार केंद्र 4 बजे तक खुलेंगे।निजी वाहन दोपहर 12 बजे तक ही पेट्रोल-डीजल भरवा सकेंगे।रेस्टोरेंट्स रात 10 बजे तक होम डिलीवरी कर सकेंगे।रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकाने से सुबह 6 से 11 बजे तक टेक अवे सुविधा।ठेलों पर सभी तरह के सामान बेचने की अनुमति, चाट पकौड़ी के ठेलों को अनुमति।उदयपुर में ये बंद
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2021 15:10 UTC