Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurTorrential Rains Started Late In The Night With Strong Thunderstorms, Lightning Struck In Many AreasAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपलेकसिटी में दिखने लगा ताऊ ते का असर: आधी रात तेज आंधी के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश, कई इलाकों में बिजली हुई गुलउदयपुर 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकशहर के हिरणमगरी में कड़कती बिजली।अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर झीलों के शहर उदयपुर में भी दिखने लगा है। सोमवार दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद शाम होते-होते उदयपुर में इंद्रदेव मेहरबान हुए। जो आधी रात तेज बारिश में तब्दील हो गए। जिससे उदयपुर के बाशिंदों को जहां गर्मी से राहत मिली। वहीं, तूफानी हवाओं के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।भारतीय मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को उदयपुर और जोधपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी है। इसके बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। उदयपुर समेत संभाग के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश की चेतावनी है। ऐसे में डूंगरपुर और बांसवाड़ा में एनडीआरएफ की टीम में तैनात कर दी गई है।वहीं डूंगरपुर में प्रशासन ने ग्रामीणों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की है। इसके साथ ही मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सभी जिलों के कलेक्टर से अस्पतालों में बिजली और ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए खास इंतजाम करने के आदेश दिए हैं।तेज आंधी चलने की आशंकामौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, इस चक्रवात का राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी एरिया उदयपुर और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर संभाग पर ज्यादा असर देखने को मिलेगा। उदयपुर, पाली, जालौर, राजसमंद, सिरोही और डूंगरपुर जिलों में 18 मई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग की मानें तो यहां 200 मिमी तक बारिश हो सकती है।इन जिलों के अलावा जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, अजमेर, बांसवाड़ा, जयपुर, दौसा, अलवर, कोटा, बूंदी सहित अन्य जिलों के लिए भी 18 और 19 मई के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इन एरिया में भी मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर गति में हवा चलने की आशंका जताई है।
Source: Dainik Bhaskar May 17, 2021 19:36 UTC