लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर बने एक होटल में उसके मालिक से मारपीट करते हमलावर।पंजाब के लुधियाना में एक होटल कारोबारी पर उसके पार्टनर ने कुछ अज्ञात युवकों को बुलाकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दो युवक घायल हो गए। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।. हमलावरों ने होटल कारोबारी को कमरे में बंद कर उसकी पिटाई की। पीड़ितों ने सराभा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। कार्रवाई न होने पर होटल कारोबारी ने पंजाब पुलिस के खिलाफ थाने के बाहर धरना दिया।कमरे में बंद कर हमलावरों ने की धुनाईहोटल मालिक सोनू कक्कड़ ने कहा कि फिरोजपुर रोड पर उसके भाई अमित कक्कड़ का होटल है। वह अपने दोस्तों के साथ कमरे में बैठा था। किसी अन्य होटल (गेस्ट हाउस) का मालिक होटल में पहले अकेला आया। लेकिन वह कुछ युवकों को कमरे में बैठा देख कर वापस लौट गया।करीब 10 मिनट बाद वह कुछ अज्ञात युवकों के साथ होटल में आ गया। उक्त हमलावरों ने उसके भाई अमित कक्कड़ और उसके पार्टनर मुरली पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों युवकों के सिर पर दात, राड और बेल्टों से कमरा बंद कर पीटा।होटल में मारपीट करते आरोपी सीसीटीवी कैद हुए।कार और बाइक पर आए थे आरोपीहमलावर कार और बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस को शिकायत दी है लेकिन कार्रवाई न होने के कारण उन्होंने थाना के बाहर रोष भी जाहिर किया। सोनू ने कहा कि यदि पुलिस ने एक्शन न लिया तो वह धरने देंगे और हाईकोर्ट के जरिए मामला दर्ज करवाएंगे।पुलिस तक पहुंचा मामलापीड़ित अमित कक्कड़ ने कहा कि हमलावरों से वह मारपीट का कारण भी पूछता रहा लेकिन बदमाश उसे और मुरली को पीटते रहे। करीब 10 मिनट तक हमलावरों ने पिटाई की। इस मामले में SHO परमवीर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले की गहनता से जांच कर बनती कार्रवाई जरूर होगी।
Source: Dainik Bhaskar June 13, 2024 01:35 UTC