लिफ्ट बनाने वाली कंपनी के निदेशक ने की आत्महत्या, मुंह में गैस पाइप लगा कर दी जान - News Summed Up

लिफ्ट बनाने वाली कंपनी के निदेशक ने की आत्महत्या, मुंह में गैस पाइप लगा कर दी जान


लिफ्ट बनाने वाली कंपनी के निदेशक ने की आत्महत्या, मुंह में गैस पाइप लगा कर दी जानफरीदाबाद, जेएनएन। दिल्ली में लिफ्ट बनाने वाली एक कंपनी के निदेशक ने आत्‍महत्‍या कर ली है। वह फरीदाबाद के सेक्टर-45 के न‍िवासी थे। म‍िली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विनीत जैसवाल (49) था। मृतक के बेडरूम के शीशे पर एक सुसाइड नोट चिपका हुआ मिला, जिसमें उसने स्वयं को मौत के लिए जिम्मेदार माना है। पुलिस ने कमरे से एक तीन फुट का सिलेंडर बरामद किया है।सेक्टर-46 पुलिस चौकी इंचार्ज राजबीर सिंह के अनुसार मृतक विनीत की पत्नी वंदना गुरुग्राम स्थित गूगल कंपनी में काम करती है। उनके एक बेटा व एक बेटी है। सोमवार रात विनीत अलग बेडरूम में सोए थे। सुबह 5.40 बजे जब पत्नी ने पति के कमरे में झांककर देखा तो एक सिलेंडर रखा हुआ था।वह अंदर गई तो विनीत के मुंह पर गैस मास्क था जो सिलेंडर से जुड़ा हुआ था और विनीत बेहोश थे। उसने तुरंत बेटे को बुलाया। विनीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उधर बेडरूम के अंदर मिले सुसाइड नोट को कम्प्यूटर से टाइप किया हुआ था।इस पर 3.30 लिखा हुआ था और नीचे हस्ताक्षर किए हुए थे। देर शाम को शव अस्पताल से राजकीय बादशाह खान अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के अनुसार अभी यह पता नहीं लग सका है कि सिलेंडर में कौन सी गैस थी।Posted By: Prateek Kumar


Source: Dainik Jagran July 23, 2019 16:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */