Hindi NewsLocalChandigarhPeople Came To Take The Corpse Outside The PGI Marchery Of Chandigarh For Selling PPE Kits For 1000 Rupees. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपPPE किट बेचने को लेकर वीडियो वायरल: लाश लेने आए लोगों ने चंडीगढ़ की पीजीआई माॅर्चरी के बाहर 1000 रुपए में पीपीई किट बेचने का आराेप लगायाचंडीगढ़ 3 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीजीआई मोर्चरी के बाहर पीपीई किट के पैसे मांगने पर हल्ला मचा। बाद में मामले को शांत किया गया। वीडियो क्लिपशहर की PGI के बाहर PPE किट 1000 रुपए में बेचने का आराेप लगाया गया है। कोरोना संक्रमण से हुई मौत के कारण पिंजौर से कुछ लोग अपने रिश्तेदार की बाॅडी लेने आए आए हुए थे। परिजनाें का आराेप है कि PGI में वह अपने किसी रिश्तेदार की बाॅडी लेने आए ताे बाहर खड़े एक व्यक्ति ने एक हजार रुपए में PPE किट बेचने की बात कही। इस पर माॅर्चरी के बाहर खड़े लाेगाें ने बवाल कर दिया। हालांकि, बीच में PGI सिक्याेरिटी स्टाफ ने बीच-बचाव करने की काेशिश की और परिजनाें से कहा कि PPE किट माॅर्चरी में फ्री में मिलती है।पिंजौर से आए थे बॉडी लेनेमामला यह है कि पिंजाैर के रामनारायण नामक व्यक्ति की माैत हाेने पर जब उसके परिजन बाॅडी लेने आए ताे मोर्चरी के बाहर खड़े एक व्यक्ति ने एक हजार रुपए में बाॅडी देने की बात कही। इस पर परिजनाें ने बवाल कर दिया। माैके पर तैनात पीजीआई के सिक्याेरिटी गार्ड मनाेहर ने बीच-बचाव कर मामले काे दबाने की काेशिश की। ऐसे में सवाल उठता है कि माॅर्चरी में दुखी परिजनाें काे भी लूटने की काेशिश की जा रही है।बाहर से कैसे काेई पीपीई किट बेचने आ सकता है? सवाल यह उठता है कि जब पीजीआई की ओर से बाॅडी लेने आने वाले लाेगाें काे पीपीई किट मुफ्त में मिलती है, ऐसे में अगर बाहर के लाेग आकर पीपीई किट का धंधा चला रहे हैं ताे पीजीआई प्रबंधन कहां है? या ताे माॅर्चरी स्टाफ और सिक्याेरिटी स्टाफ की मिलीभगत से यह धंधा चल रहा है।नाम नहीं बताया आरोपी नेवीडियो में दिख रहा है कि जो व्यक्ति वीडियो बना रहा है वह उस व्यक्ति का नाम और पद पूछ रहा है लेकिन वह कुछ जवाब नहीं दे रहा। पीजीआई का सुरक्षाकर्मी जब मामला बढ़ गया तो सामने आया और बोला कि आप को फ्री में किट मिल जाएगी। वीडियो में सुरक्षाकर्मी ने अपना नाम मनोहर बताया। सुरक्षाकर्मी ने कहा कि उसने केवल उक्त व्यक्ति से यह पूछने के लिए कहा था, किट कहां पर मिलती है न कि किट लेने के लिए। इस दौरान अपने आप को मोर्चरी का सुपरवाइजर कहने वाला एक व्यक्ति वहां आया और उसने उस आदमी को पुलिस के हवाले करने को कहा।पीजीआई का बयानइस मामले पर पीजीआई प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि पीपीई किट पीजीआई की ओर से मुफ्त में दी जाती है। किसी को भी पीपीई के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है।
Source: Dainik Bhaskar May 29, 2021 06:16 UTC