6 साल से स्टोर में नष्ट हो रहा करीब 55 लाख रुपए कीमत का कबाड़दैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 08:29 AM ISTभरतपुर. जिला आरबीएम अस्पताल परिसर के स्टोर से साेमवार-मंगलवार की रात्रि चैनल पर लगे ताले तोड़कर एवं चैनल के सरियों को मोड़ कर चोर फिर चोरी कर ले गए। पिछले एक साल में स्टोर से चोरी की यह 8वीं वारदात है। हर साल करीब 5-7 बार इस कंडम स्टोर में चोरी की घटना होती रही है, लेकिन अभी तक कोई आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।ज्ञात रहे कि जिला अस्पताल के कंडम स्टोर में करीब पिछले 6 साल से खराब हुई मशीनरी आदि एकत्रित हो रही है। जिनकी कीमत करीब 55 लाख रुपए है। आए दिन इस कंडम स्टोर में चोरी की घटनाएं होती हैं, लेकिन उसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से इस कबाड़ के निस्तारण की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हैरत की बात तो यह है कि यह कंडम स्टोर अस्पताल भवन के तल में बना हुआ है, जहां हमेशा बरसाती पानी जमा रहता है जिससे कबाड़ सड़ रहा है।अस्पताल प्रशासन की ओर से समय पर कबाड़ को नीलाम नहीं किए जाने के कारण उसकी कीमत दिनोंदिन घटती ही जा रही है। जानकारी के अनुसार जयपुर मुख्यालय से भी स्टोर में जमा कबाड़ के निस्तारण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन अस्पताल प्रशासन उक्त मामले में उदासीनता बरते हुए है। कंडम स्टोर प्रभारी अरविंद शर्मा ने बताया कि उक्त चोरी के संबंध में जिला अस्पताल के पीएमओ को जानकारी दे दी गई है। इसका मामला पुलिस में दर्ज कराया जा रहा है।
Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 02:59 UTC