लापरवाही में चली गई जान: क्लच छूटने के साथ अनियंत्रित बाइक ट्रोले से टकराई, दो लोगों की मौत - News Summed Up

लापरवाही में चली गई जान: क्लच छूटने के साथ अनियंत्रित बाइक ट्रोले से टकराई, दो लोगों की मौत


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurUncontrolled Bike Collides With Trolley With Clutch Release, Two People KilledAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपलापरवाही में चली गई जान: क्लच छूटने के साथ अनियंत्रित बाइक ट्रोले से टकराई, दो लोगों की मौतजोधपुर 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकजोधपुर जिले के बालेसर बस स्टैंड पर शुक्रवार को हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। फोटो किशन, बालेसरजोधपुर जिले के बालेसर बस स्टैंड पर शुक्रवार को लापरवाही में दो लोगों की जान चली गई। बर स्टैंड पर लगी रैलिंग के पास बाइक पर सवार होकर सड़क पार करने के लिए खड़े दो युवकों की गाड़ी का क्लच यकायक छूट गया। क्लच छूटते ही बाइक सड़क के बीच में पहुंच गई और सामने से आ रहे एक ट्रोले से जा टकराई। एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खुडियाला गांव के दो व्यक्ति विजयनगर खुडियाला निवासी 35 वर्षीय वीरमराम पुत्र जवाराम देवासी व 70 वर्षीय नरपत सिंह पुत्र लखसिह बालेसर बस स्टैंड पर कुछ खरीदार कर वापस रवाना हो रहे थे। बस स्टैंड के दोनों तरफ लोहे की रैलिंग लगी है ताकि कोई व्यक्ति यकायक सड़क पर न आ पाए। दोनों बाइक स्टार्ट कर रैलिंग के पास में खड़े होकर वाहनों के गुजरने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान यकायक बाइक चला रहे वीरमराम के हाथ से क्लच छूट गया। क्लच छूटते ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में जा पहुंची। सामने से आ रहे ट्रोले के चालक ने बाइक को देख जोर से ब्रेक भी लगाए. इस प्रयास में ट्रोले का अगला हिस्सा डिलाइडर के ऊपर चढ़ गया, लेकिन तब तक बाइक ट्रोले की चपेट में आ चुकी थी। ट्रोले के नीचे दबने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां खड़े लोगों ने हाथों हाथ उसे ट्रोले के नीचे बाहर निकाल बालेसर अस्पताल पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर इलाज के लिए रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी सांसें भी थम गई।


Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 09:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...