उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री से कार्रवाई अनुरोध करते हैं ताकि हम चीन को अपनी जमीन लेने से रोक सकें. गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया था. चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों को जान गंवानी पड़ी थी जबकि चार सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. झड़प में चीन के भी करीब 45 सैनिकों की जान जाने की खबर हैं. चीन ने 6 जून को दोनों पक्षों के लेफ्टिनेंट जनरल-रैंक के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद इस टेंट को हटाने पर सहमति जताई थी.
Source: NDTV June 19, 2020 12:33 UTC