Hindi NewsEntertainmentBollywoodIndian Film And TV Artist From Bollywood Reaction On Ram Mandir BhumiPujan Ayodhya News And Updatesअयोध्या में भूमिपूजन, बॉलीवुड में खुशी: लताजी ने कहा सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा, अनुपम खेर बोले- जयश्री रामएक घंटा पहलेकॉपी लिंकAdvertisement Advertisementभारतीय सिनेमा ने ही भगवान राम और रामकथा को हर उस घर तक पहुंचाया जो राम जन्मभूमि तक नहीं पहुंच सकता था। राम जन्मभूमि पूजन के दिन यह खुशी हर उस कलाकार ने भी जाहिर की जो कहीं न कहीं, किसी न किसी रूप में भगवान राम से जुड़ा था। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।लता जी का पूरा ट्वीट है- नमस्कार, कई राजाओं,कई पीढ़ियों और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलान्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण आडवाणी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी।और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है।आज बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है उसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित होंगे। आज भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे ख़ुशी है की ये समारोह नरेंद्रभाई के करकमलों से हो रहा है। आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम।इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है।आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं।जय श्रीराम🙏 — Arun Govil (@arungovil12) August 5, 2020Such an amazing feeling to see the inauguration of #RamMandir. Totally glued to the TV since morning and watching the ceremony. Thanks for making it possible, @narendramodi Ji and @myogiadityanath Ji. जय श्री राम 🙏#राममंदिर #AyodhyaBhoomipoojan#Ayodhya pic.twitter.com/HDSGE5Mb6b — Himansh Kohli (@himanshkohli) August 5, 2020After 500 yrs of "Vanwas"-Lord Ram,Sitaji,Laxmanji & Lord Ram's ardent devotee HANUMAN r back in Ayodhya!⭐️⭐️⭐️Let's all light a diya 2day&pray 2 d Lord that his return shall also bring “Ram Rajya"Below is a beautiful explanation of RRhttps://t.co/HJx3RvsnlO #RamMandir pic.twitter.com/n2sgDFabDn — Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) August 5, 2020
Source: Dainik Bhaskar August 05, 2020 07:52 UTC