आज के जमाने में सोशल मीडिया का हमारी जिंदगी में अहम योगदान है. हर कोई सोशल मीडिया पर समय बिताना पसंद करता है. लड़कियां अगर सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताती हैं तो वो डिप्रेशन का शिकार हो सकती हैं. रॉयल कॉलेज ऑफ साइकियाट्रिस्ट्स के पूर्व अध्यक्ष साइमन वेस्ली के अनुसार, इस घटना की अंतर्निहत प्रक्रिया को सही से समझा नहीं गया है. इसमें शोध दल ने 14 साल की उम्र के करीब 11,000 लोगों के साक्षात्कार शामिल किए है.
Source: NDTV January 07, 2019 08:48 UTC