वाराणसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बहराइच दौरे से पहले घमासान शुरू हो गया है। यहां जिला मुख्यालय पर पुतला फूंका गया। राजभर समाज के लोगों ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर को राजभर बस्तियों में घुसने पर उनका विरोध करेंगे। दरअसल, बहराइच में सय्यद सालार मसूद गाजी की मजार पर ओवैसी और ओम प्रकाश राजभर के सजदा करने से लोग नाराज हैं। इस बात को राजभर समुदाय के लोगों ने राजा सुहेलदेव के अपमान से जोड़ा है।
Source: Navbharat Times July 09, 2021 14:03 UTC