लखीमपुर खीरी के सेठ रोड स्थित एक नशेड़ी ने उधार में शराब न मिलने पर देशी शराब की दुकान में आग लगा दी। घटना में दुकान का सेल्समैन किसी तरह दुकान से बाहर निकल कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वहीं वीडियो को संज्ञान में ल. वीडियो शुक्रवार देर शाम का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक को शराब की दुकान से भागते हुए देखा जा रहा है, जबकि दुकान से आग की लपटें उठ रही हैं। घटना का मुख्य कारण उधारी शराब का विवाद बताया जा रहा है। आरोपी ने जब सेल्समैन को उधार शराब देने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद युवक भड़क गया और उसने दुकान के अंदर शराब छिड़ककर आग लगा दी।सेल्समैन ने बचाई जान, भीड़ ने की मदद आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। सेल्समैन किसी तरह दुकान से बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। आसपास के लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि दुकान में आग लगाने की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। हालांकि, अभी तक दुकान के मालिक ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।
Source: Dainik Bhaskar October 14, 2024 22:24 UTC