लखीमपुर-खीरी के बालू डीह में नालियों की सफाई नहीं: ग्रामीण गंदगी और जलभराव से जूझ रहे, सफाई की मांग की - Balu Deeh(Sadar tehsil) News - News Summed Up

लखीमपुर-खीरी के बालू डीह में नालियों की सफाई नहीं: ग्रामीण गंदगी और जलभराव से जूझ रहे, सफाई की मांग की - Balu Deeh(Sadar tehsil) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshLakhimpur kheriBaludeehDrains Are Not Cleaned In Balu Deeh Of Lakhimpur Kheri.Lakhimpur, Lakhimpur News, Lakhimpur Lakhimpur, Lakhimpur News, Lakhimpur Dainik Bhaskar, Dainik Bhaskar Newsलखीमपुर-खीरी के बालू डीह में नालियों की सफाई नहीं: ग्रामीण गंदगी और जलभराव से जूझ रहे, सफाई की मांग कीसुनील कुमार | बालू डीह (सदर तहसील), लखीमपुर-खीरी 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकगांव में सफाई व्यवस्था।लखीमपुर खीरी की सदर तहसील के बालू डीह गांव में ग्रामीण खराब सफाई व्यवस्था और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां नालियों की नियमित सफाई न होने से गंदगी फैल रही है।ग्राम प्रधान जावेद अली के क्षेत्र में आने वाले बालू डीह गांव के कई हिस्सों में नालियों की सफाई पूरी तरह से नहीं हुई है। इसके चलते ग्रामीणों को लगातार गंदगी और जलभराव का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है।ग्रामीणों राम सिंह, रईस, रामनरेश, रामदयाल और गुड्डू ने बताया कि गांव में सफाई व्यवस्था की कमी के कारण उन्हें लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में ग्राम प्रधान जावेद अली ने बताया कि नालियों का निर्माण जल्द से जल्द करा दिया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar December 29, 2025 10:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */