रोहतक में पहलवान ने फंदा लगाकर की खुदकुशी: पत्नी, सास-ससुर से तंग आकर उठाया कदम, मरने से पहले देखी थी शादी की एलबम, परिजन बोले- धमकाते थे आरोपी - News Summed Up

रोहतक में पहलवान ने फंदा लगाकर की खुदकुशी: पत्नी, सास-ससुर से तंग आकर उठाया कदम, मरने से पहले देखी थी शादी की एलबम, परिजन बोले- धमकाते थे आरोपी


Hindi NewsLocalHaryanaRohtakIn Rohtak, A Wrestler Committed Suicide Due To Wife And In lawsरोहतक में पहलवान ने फंदा लगाकर की खुदकुशी: पत्नी, सास-ससुर से तंग आकर उठाया कदम, मरने से पहले देखी थी शादी की एलबम, परिजन बोले- धमकाते थे आरोपीरोहतक 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकमृतक पहलवान संदीप का फाइल फोटो।हरियाणा के रोहतक जिले के गांव रैनकपुरा निवासी एक पहलवान ने पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। शव को फंदे पर लटका देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम ने जांच पड़ताल की। इसके बाद पीजीआई में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया।पुलिस ने रविवार देर रात को मृतक की मां की शिकायत पर पत्नी, सास-ससुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गोकर्ण चौकी पुलिस को दी शिकायत में मृतक की मां राजवंती ने बताया कि वह रैनकपुरा की रहने वाली है। 14 अगस्त की सुबह 10.30 बजे उसके बेटे संदीप कुमार (29) ने घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।संदीप ने अपनी पत्नी सोनू और ससुराल वालों के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। संदीप की शादी वर्ष 2018 में सोनू निवासी घरौठी जिला रोहतक के साथ हुई थी। वर्ष 2019-20 में संदीप व परिवार के अन्य सदस्यों पर उसकी पत्नी सोनू व घरवालों ने दहेज, मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था। लेकिन आरोपी बार-बार संदीप को दूसरे झूठे केसों में भी फंसाने की धमकी देते रहते थे। इन्हीं सबके चलते संदीप ने आत्महत्या कर ली है।मरने से पहले देखी थी शादी की एलबमपुलिस को जांच के दौरान मृतक के कमरे में सोफे से उसकी शादी की एलबम रखी मिली। परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि संदीप ने सुसाइड करने का कदम उठाने से कुछ देर पहले ही एलबम देखी थी, जिसके बाद शायद वह बहुत भावुक हो गया था।


Source: Dainik Bhaskar August 16, 2021 07:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */